Farrukhabad1

May 20 2023, 17:16

*किसानों के साथ सरकार ने की वादाखिलाफी, नहीं हुए बिजली के बिल माफ, दर्ज कराई गई शिकायतें*


फर्रुखाबाद - भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के दर्जनों पदाधिकारियों ने तहसील कायमगंज के संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर समस्याओं का ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा को सौंपा है। जिसमें कहा है कि प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी की है बिजली फ्री दिए जाने के वायदे से मुकर रही है।

यूनियन के किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह यादव ने कहा कि किसानों के 4 से 5 हजार रुपए तक के बिल आ रहे हैं और जब ठीक कराने के लिए जाओ तो किसानों से अवैध रूप से वसूली की जाती है l उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में किसानों द्वारा जो भी शिकायती पत्र दिए जाते हैं, उन पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए लेकिन सरकारी विभागों में डीएम के आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि शमशाबाद कंपिल और कायमगंज में अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है l अवैध खनन को रोकने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दिए गए लेकिन किसी भी तरीके की कोई कार्रवाई नहीं की गई।यूनियन के पदाधिकारियों ने मांग की है कि किसानों के बिजली के बिलों को तत्काल माफ किया जाए।

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कायमगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 95 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें से 14 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

Farrukhabad1

May 18 2023, 19:35

*दीवार पर बच्चे को खिला रहे पिता की नीचे गिरने से मौत ,बच्चा हुआ घायल*


फर्रुखाबाद । दीवार पर बैठकर अपने पुत्र को खिला रहे टैम्पों चालक के अचानक नीचे जा गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया l गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन उसको लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया।

कोतवाली फतेहगढ़ के सिबिल लाइन तिर्वा कोठी निवासी 34 वर्षीय राजू पुत्र गंगादीन कश्यप टैम्पों चलानें और बेलदारी का कार्य करता था| दोपहर बाद वह अपने 9 माह के पुत्र काव्यांश को गोद में लेकर दीवार के पास बैठा था| उसी दौरान अचानक वह दीवार से नीचे गिर गया| जिससे वह बेहोश हो गया| जबकि उसके पुत्र काव्यांश को भी चोट आयी| परिजन टैम्पों से उसको लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे | जहाँ उसे डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी नें मृत घोषित कर दिया | उसकी माँ रामश्री व पत्नी पूजा का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।

Farrukhabad1

May 18 2023, 19:34

*भागवत कथा का प्रसाद खाने स 30 बच्चों सहित एक कई बीमार*


फर्रुखाबाद l ग्राम समाज के शाक्य परिवार द्वारा सामूहिक रूप से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया l कथा समाप्त के बाद बांटे गए प्रसाद को खाने से गांव के एक ही समुदाय के 1 सैकड़ा से अधिक बच्चे बूढ़े एवं महिलाएं फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं इन सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां सभी का इलाज किया जा रहा है ।

थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम नगला चंदेला में ग्राम समाज के सामूहिक रूप से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था कथा के बाद वितरित किए गए प्रसाद को खाने से करीब 1 सैकड़ा ग्रामीण बीमार हुए,जिसमे दर्जनों बच्चे शामिल हैं । देर रात्रि 3:30 बजे तक जिला अस्पताल में 30 बच्चों समेत 62 मरीज भर्ती हुए ।बड़ी संख्या में मरीज आने के चलते इमरजेंसी में एक-एक बेड पर 3- 3 मरीजो को लिटाकर इलाज किया गया lगांव से मरीजों को लाने के लिए दो दर्जन एंबुलेंस लगाई गई ।

जिला अस्पताल में सीएमएस के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक डॉक्टरों की टीम मरीजों की देखभाल में जुटी हुई है lग्राम नगला चंदेला में बीते 13 मई से भागवत कथा चल रही थी । ग्राम समाज के लोगों के सामूहिक सहयोग से कथा आयोजित की जा रही थी । बुधवार शाम कथा में गोवर्धन पूजा के बाद खीर पूड़ी चने का प्रसाद बांटा गया । ग्रामीणों के अनुसार 3 सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने प्रसाद खाया था । देर रात्रि बड़ी संख्या में बच्चों की तबियत बिगड़नी शुरू हुई ।

आनन फानन ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर मरीजों को सीएचसी बरौन पहुंचाया सीएचसी बरौन बंद होने के चलते मरीजों को सीधे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया । रात्रि 12:00 बजे के बाद से जिला अस्पताल में मरीजों का ताता लगने लगा था lसीएमएस डॉक्टर राजकुमार गुप्ता ने बताया कि सुबह 8:40बजे तक जिला अस्पताल पहुंचे तो 80 से अधिक मरीज भर्ती थे । उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को निगरानी में रखा गया है किसी भी मरीज की ज्यादा गंभीर हालत नहीं है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में 30 बच्चों सहित 80 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं इन सभी को गिरफ्तार में भर्ती किया गया है उनका इलाज किया जा रहा है उन्होंने बताया कि गांव चंदेला में मेडिकल टीम फूड प्वाइजनिंग का परीक्षण करने के लिए भेज दी गई है । उन्होंने बताया फूड इंस्पेक्टर की टीम भी गांव में खाए गए प्रसाद का सैंपल भरने के लिए गई हुई है । उन्होंने कहा कि टीमों के आने के बाद उनके सैंपल को प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा जाएगा रिपोर्ट आने के बाद कंफर्म हो सके।

Farrukhabad1

May 18 2023, 19:32

*खेलो इंडिया की निकाली गई मशाल यात्रा, जगह जगह हुआ स्वागत*


फर्रुखाबाद। खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शासन द्वारा खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत मशाल रैली निकाली गई रैली का जगह-जगह अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।

खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत निकाली जा रही मशाल यात्रा का विकासखंड कायमगंज क्षेत्र में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र,जिला विकास अधिकारी,जिला क्रीड़ा अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी कायमगंज, वेटलिफ्टिंग कोच पंकज यादव द्वारा विकास खण्ड कायमगंज सभागार में मशाल थाम कर स्वागत किया गया ।

रैली के दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे। खेलो इंडिया के तहत निकाली जा रही मशाल रैली का लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस फतेहगढ़ में जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी,जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा मशाल लेकर स्वागत किया गया l इस मौके पर जूडो कोच संजीव कटियार, क्रिकेट कोच प्रबल पाठक सहित दर्जनों खिलाड़ी भी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

May 18 2023, 19:31

*गेहूं की प्रतिदिन 50 से 60 कुंतल खरीद हो: जिलाधिकारी*


अमृतपुर /फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गेहूॅं क्रय केन्द्र एस0एस0एस0 गांधी ब्लाक राजेपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी बाल मकुन्द सिंह द्वारा बताया गया कि गुरुवार को 12 कुंतल गेहूं खरीदा गया है, दो किसानों से और बात हुई है उनका भी आज ही गेहूं खरीदा जाना है।

जिलाधिकारी ने प्रतिदिन कम से कम 50 से 60 कुन्टल गेहॅू खरीदने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र प्रभारी स्वयं गेहूं किसानों से सम्पर्क कर अधिक से अधिक गेहूॅ खरीदने के निर्देश दिए हैं।

Farrukhabad1

May 18 2023, 19:29

*डीएम को गोवंश आश्रय स्थलों की व्यवस्था सही, ईयर टैगिंग कराने के दिये निर्देश*


फर्रुखबाद । जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गोवंश आश्रय स्थल ग्राम खण्डोली ब्लाक राजेपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में 354 गोवंश बताये गये। गौशाला में गोवंश के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा,दाना,हरा चारा,नमक, मिनरल पाउडर पाया गया।

ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि गौशाला में गोवंश के लिए 222 कुन्टल भूसा दान में मिला है और लगभग 400 कुन्टल भूसा गौशाला में बने भूसा गोदाम में है। दान में मिला भूसा को अलग सुरक्षित रखा गया है ।

इस दौरान पशुचिकित्सा अधिकारी डा. योगेश कुमार द्वारा बताया गया कि विगत वर्ष से अब तक जनसहभागिता योजना के तहत 208 गोवंश दिये जा चुके है। जिलाधिकारी ने सभी गोवंश का सर्वे/सत्यापन कराने के निर्देश दिए। यह भी बताया गया कि गौशाला में 20—25 गोवंश ऐसे है जिनका ईयर टैगिंग नहीं हुआ है। जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गौपालक मुरारी,रछपाल,गुलाब, नरेश ने अनुपस्थित मिले।

Farrukhabad1

May 18 2023, 19:27

*कार्य न करने वाले पंचायत सहायकों को दिया जाए नोटिस, अच्छा कार्य करने बालों को किया जाए सम्मानित*


फर्रुखाबाद । जनपद के तीन विकास खंडों के खंड विकास अधिकारियों और पंचायत सहायकों के कार्यों की सीडीओ ने समीक्षा की l गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा की अध्यक्षता मे विकास खण्ड नवाबगंज, शमसाबाद एवं कायमगंज के सभागार में संबंधित विकास खंड के खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, पंचायत सहायक एवं ग्राम सचिव के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई ।

इस दौरान सीडीओ ने बैठक में आयुष्मान भारत योजना तहत बनाए जा रहे गोल्डन कार्ड की प्रगति कम होने के कारण ग्राम पंचायतवार समीक्षा की गई। समीक्षा में जिन पंचायत सहायक द्वारा एक माह से कोई कार्ड नहीं बनाया गया है उन्हे ग्राम पंचायत से नोटिस देने के निर्देश दिए गए, यदि 3 नोटिस देने के बाद भी पंचायत सहायक द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है उन्हें सेवा से हटाने के निर्देश दिए गए। साथ ही संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए की अच्छा कार्य करने वाले पंचायत सहायको को सम्मानित कराने के लिए सूची तैयार कर भेजी जाए।

समीक्षा बैठक में जिला विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिला विकास अधिकारी द्वारा समस्त सचिवों को निर्देशित किया गया कि यदि अपेक्षा के अनुरूप कार्ड बनाने की प्रगति नहीं पाई जाती है तो संबंधित ग्राम सचिव का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा समस्त सचिवों एवं पंचायत सहायकों को रेट्रोफिटिंग की प्रगति बड़ाने के निर्देश दिए।

Farrukhabad1

May 18 2023, 19:26

*टेंपो की टक्कर से साइकिल सवार की मौत*


अमृतपुर ।फर्रुखाबाद । राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव मोहद्दीपुर निवासी संजीव आयु 14 वर्ष पुत्र नेकसे सिंह सुबह साइकिल से खेत से घर वापस आ रहा था गांव के निकट अमृतपुर की ओर से तेज रफ्तार आ रहे सीएनजी टेंपो ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।

उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है मृतक तीन भाई एक बहन दूसरे नंबर का था मृतक की मां किरण देवी भाई देवेश, सचिन, ललिता देवी है ।

Farrukhabad1

May 17 2023, 19:52

*नियत प्राधिकारी ने दिए माई कार भवन को गिराने के आदेश*


फर्रुखाबाद l नियत प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र नगर मजिस्ट्रेट ने विजय गर्ग माई कार प्रा०लि० नेकपुर कलां को बिना मानचित्र के भवन निर्माण किए जाने पर ध्वस्तीकरण का आदेश दिया है l

उन्होंने कहा कि अभिलेखों का अवलोकन करने के बाद नियंत्रक प्राधिकारी बोर्ड के समक्ष अपील के आधार पर निर्माण नियमित किये जाने का अनुरोध किया गया, जिसे बोर्ड द्वारा अपील स्वीकार करते हुये कम्पाउण्ड के आधार पर मानचित्र स्वीकृत किये जाने के लिए अपील नियत प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र ने अग्रेतर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये l

भूखण्ड के सम्मुख स्थित 60मी0 चौड़े फर्रुखाबाद-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के लिये मार्गाधिकार का क्षेत्र छोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग / एन०एच०आई० से अनापत्ति प्राप्त नहीं ली और न ही

प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड से आवेदक को अनापत्ति प्राप्त की है l भू-परिवर्तन शुल्क देय होगा।

वर्ष 2015 से लेकर अब तक भू परिवर्तन शुल्क भी जमा नहीं कराया गया है. इस परिपेक्ष्य में नोटिस भी दिया गया l

शमन मानचित्र / शमन शुल्क एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत किये जाने के लिए आदेश किया गया, किन्तु निर्धारित समय में भू परिवर्तन शुल्क / शमन शुल्क के सम्बन्ध में नोटिस प्रतिउत्तर नहीं दिया गया एवं न ही उसकी और से शमन मानचित्र इस कार्यालय में प्रस्तुत किया गया। पूर्व पारित ध्वस्तीकरण आदेश के क्रम में नोटिस जारी किया गया है कि नोटिस की एक प्रति स्थल के मुख्य गेट पर चस्पा कराई गई l

शमन शुल्क की गणना करने के बाद भी स्थल का मानचित्र प्रस्तुत नहीं किया गया न ही भू-परिवर्तन शुल्क ही जमा किया गया, ऐसी स्थिति नियत प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र ने नेकपुर कला के गाटा संख्या 698 / 1 पर निर्मित अनाधिकृत निर्माण को सील किये जाने का आदेश जारी किया है l उन्होंने अवर अभियन्ता विनियमित क्षेत्र को निर्देशित किया है कि वह स्थल पर अनाधिकृत निर्माण के मुख्य द्वार को सील कराना सुनिश्चित करें। स्थल पर शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल के साथ प्रभारी निरीक्षक फतेहगढ़ उपस्थित रहे l

Farrukhabad1

May 17 2023, 19:51

*पत्रकारिता दिवस को लेकर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन की बैठक संपन्न*

फर्रुखाबाद। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय सिंह की अध्यक्षता में संगठन की एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें 30 मई पत्रकारिता दिवस को लेकर विचार विमर्श किया गया l साथ ही कार्यक्रम को लेकर पत्रकारों को जिम्मेदारियां भी दी गई।

भोलेपुर स्थित गैलेक्सी गेस्ट हाउस के निकट हाल में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में संगठन की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई l इस बैठक में 30 मई पत्रकारिता दिवस कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम को लेकर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारिता दिवस को लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी दी गई है जिससे कि कार्यक्रम सफलता से संपन्न हो सके।

बैठक में मोहन लाल गौड़,सुरेश गुप्ता,अरविंद शर्मा, अनिल प्रजापति,विकास दुबे, ताहिर खान बज्जू,इरशाद भाई, इंतखाब अख्तर,अंशुल कुमार,रवि नंदन मिश्रा, देवराज,दीपक द्विवेदी, सहित दर्जनों प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।